चाय की गुमठी को आलीशान होटल बनाने के लिए दोस्त के साथ कलारी से देसी शराब चोरी करने वाले एक आरोपी को तलैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अस्सी हजार रुपए कीमत की 20 पेटी देसी शराब बरामद की है। तलैया पुलिस के मुताबिक लाॅकडाउन (24 जुलाई से 3 अगस्त) की अवधि में कलारी की खिड़की तोड़कर बदमाश देसी शराब की पेटियां चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कलारी की खिड़की तोड़कर शराब चोरी करने वाला एक आरोपी पातरा, बरखेड़ी निवासी समीर खान उर्फ शानू पातरा सईदिया स्कूल ग्राउंड के पास खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो शानू ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने अपने दो साथियों गिन्नौरी, तलैया निवासी यावर खान और फैजान खान के साथ मिलकर देसी कलारी में चोरी करना स्वीकार किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today