उद्योगों में लोहा, सरिया से लेकर सीमेंट तक नहीं आ सका, सिर्फ जरूरी सामान की ही हुई सप्लाई

चार सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इसके चलते मंडीदीप में ग्रेफाइड बनाने का कच्चा मेटेरियल, गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज में लोहा, सरिया, सीमेंट व भेल को सप्लाई की जाने वाली लोहे की मोटी चादरें नहीं पहुंच सकीं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा के अनुसार दूध, सब्जी व दवाइयों जैसे जरूर सामान की आवाजाही को हड़ताल से मुक्त रखा है। प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शर्मा के मुताबिक भोपाल के पदाधिकारियों ने परिवहन विभाग के मुलताई नाके पर पहुंचकर ट्रकों के हार्न बजाते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्ष केएस अटवाल, प्रदेशाध्यक्ष राकेश तिवारी, राजेंद्र त्रेहान, हरीश डाबर, अशोक गुप्ता आदि ने सरकार से मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की।

आज घोषणा करेंगे
ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से हड़ताली ट्रक संचालकों व ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा के लिए बुलावा मिलने की जानकारी मिली है। यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो बुधवार को हड़ताल को आगे बढ़ाने व चक्काजाम आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Iron could not come in industries, from rebar to cement, only supply of essential goods


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post