मोतीनगर पुलिस ने शनिवार को एक कार से 14 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इसकी कीमत 70 हजार रुपए है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को बीतीरात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हुंडई इसेंट कार द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में मोतीनगर पुलिस ने एक हुंडई एसेंट कार क्रमांक एमएच 12 बीवी 7794 को लेहदरा से सागर तरफ आते देख घेरीबंदी की। कार से 12 पेटी देशी मसाला एवं 02 पेटी प्लेन अवैध शराब की मिली। पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में पवन पिता दशरथ तिवारी निवासी रूसल्ला व राहुल पिता करोडी अहिरवार निवासी बहेरिया तिराहा को गिरफ्तार किया है। उनके पास शराब रखने का लाइसेंस नहीं था। अभिषेक अहिरवार मौके से भाग गया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। कार्रवाई में निरीक्षक सतीश सिंह, उप निरीक्षक रूपकिशोर राम, आरक्षक मुकेश, आरक्षक देवेंद्र सुमन शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today