केंद्र के अध्यादेश से मंडियों में कारोबार हो रहा प्रभावित

अनाज व्यापारियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को अनाज तिलहन व्यापार उत्थान कल्याण संघ ने सीएम के नाम कलेक्टर डॉ पंकज जैन को एक ज्ञापन दिया।
इस में संघ के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए द फार्मस प्रोड्यूस टेड एंड कामर्स अध्यादेश से खड़ी हुई समस्याओं को उठाया है। संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने बताया कि इस अध्यादेश की वजह से कृषि उपज मंडियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। बेनामी व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है। अध्यक्ष माहेश्वरी ने बताया कि मंडी के बाहर व्यापार में मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क, मंडी लाइसेंस आदि की समाप्ति होने और मंडी प्रांगण में शुल्क लागू रखे जाने से व्यापार में संतुलन बनाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन मंडी के व्यापार में गिरावट दर्ज होने मंडियों के उजड़ने के हालात बनेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trade in Mandis affected due to Central Ordinance


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post