गांवों में ई-चौपाल से गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू, प्रतियोगिताएं भी होंगी

जिले की सभी 755 ग्राम पंचायतों में शनिवार से गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू हुआ। यह 15 अगस्त तक चलेगा। जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने शनिवार को सागर विकासखण्ड की ग्राम डुगासरा में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ई-चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा सरपंच, ग्राम प्रधानों से संवाद हुआ।
रविवार को ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान किया जाएगा। 11 अगस्त को सूचना, शिक्षा एवं संचार संदेश ग्रामों में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेंटिंग को राज्यों से साझा किया जाएगा। 12 अगस्त को ग्रामों में श्रमदान पौधरोपण कार्य, 13 अगस्त को कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए गंदगी मुक्त मेरा गांव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को ग्रामों में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के कार्य तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आम सभाओं में ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ पीएल पटेल, प्रदीप सिंह, ग्राम सरपंच, सचिव सहित ग्रामवासी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dirt-free India campaign started with e-Choupal in villages, competitions will also be held


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post