जिले में अब तक औसत की आधी बारिश भी नहीं, आज तेज बारिश की संभावना

जिलेभर में एक दिन पहले तेज बारिश के बाद बुधवार को रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि बुधवार को दिनभर आसमान में बादल मंडराते रहे, लेकिन कहीं तेज बारिश नहीं हुई। स्थिति यह है कि मानसून सीजन के दाे माह बीतने काे हैं और अब तक जिले की कुल औसत बारिश की आधी बारिश भी नहीं हाे पाई है। शहर सहित जिलेभर में मंगलवार को 8 घंटे तक रुक-रुक कर तेज बारिश हुई थी जाे देर शाम काे थम गई थी। बुधवार सुबह से आसमान में बादल मंडराते रहे। इस दौरान 18 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलती रही लेकिन तेज बारिश नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post