
पूर्व विधायक रणवीर जाटव बुधवार को मौ क्षेत्र के तारौली गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक जाटव को बताया कि ग्राम सेवक अौर तहसीलदार कभी कभार ही आते हैं , इस कारण से हमारे कई जरूरी काम अटके हुए हैं। साथ ही हमारी मांग है कि तारौली से सलमपुरा तक और तारौली से बरौली तक कच्ची सड़क को पक्का बनाया जाए। इसके अलावा हनुमान मंदिर रोड का निर्माण कई साल से अटका हुआ है। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए।
पूर्व विधायक ने नगर पंचायत सीएमओ रमेश यादव को निर्देश देते हुए कहा कि हनुमान रोड का प्रस्ताव जल्द बनाकर मुझे दो। साथ ही तारौली से सलमपुरा तक और तारौली से बरौली तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। वहीं ग्राम सेवक और तहसीलदार काम नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर शिशुपाल सिंह,रमेश सिंह, पप्पन सिंह, जहान शर्मा, आशाराम,राकेश यादव, एसपी यादव आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today