विद्यार्थियोंं में विकसित की जा रही नवाचार और पेटेंट की संस्कृति

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एसएटीआई में शुरू किए गए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम “स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन” का ऑनलाइन समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में एनबीए के चेयरमैन एवं संस्था के बीओजी सदस्य डॉ. केके अग्रवाल, विशेष अतिथि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट-भारत सरकार के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. सुनील जैन, विशिष्ट अतिथि एम्एचआरडी-इनोवेशन सेल के डायरेक्टर डॉ. मोहित गंभीर सहित देश-विदेश के जूरी सदस्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम संस्था संचालक डॉ. जनार्दन ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के उद्देश्य को संस्था में प्रथम वर्ष से ही 5 पी टू 5 पी मॉडल द्वारा लागू किया जा चुका है। इससे एसएटीआई के विद्यार्थियों में नवाचार एवं पेटेंट की संस्कृति प्रथम वर्ष से ही विकसित की जा रही है। मुख्य अतिथि ने हैकाथॉन के परिणाम घोषित किए। इसमें प्रथम स्थान पर गुजरात की टीम सेरोब्रो, द्वितीय स्थान पर रुपनगर- पंजाब की टीम बिग बग थ्योरी और तृतीय स्थान पर भोपाल की टीम अल्फा रही। सभी टीमों का मूल्यांकन 12 जूरी सदस्यों ने किया। विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post