दबंग रिर्पोट शिवपुरी-
तमाम विवादों टकरारों के दौर को झेलते हुऐ भाजपा ने भले ही अपने मण्डल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है हालांकि अभी पुरानी शिवपुरी, खनियाधाना, खरई सहित रन्नौद मण्डल की घोषणा होना शेष है। लेकिन अभी तक जिन मण्डलों की घोषणा हो चुकी है उनमें शिवपुरी शहर से विपुल जैमिनी, शिवपुरी ग्रामीण से जितेन्द्र रावत, खोड़ से केरन लोधी, पोहरी से आशुतोष जैमिनी, बैराड़ से विक्की मंगल, सतनबाड़ा से जसपाल सिंह बैश, सुभाषपुरा मुड़ैरी से शिवकुमार धाकड़, पिछोर से राहुल रहौरा, भौंती से कृष्णविहारी गुप्ता, बामौर कलां से उदयभान यादव, मायापुर से दिनेश राय, कोलारस से शिखर धाकड़, बदरबास से चंन्द्रपाल यादव, लुकवासा से, बृजेन्द्र रघुवंशी, करैरा से हैमंत शर्मा, सिरसौद से हुकम सिंह लोधी, दिनारा से पुष्पेन्द्र यादव, करही से रामेश्वर रावत, नरबर से सुरेन्द्र सिंह गुर्जर शामिल हैं।
शेष मण्डलों में आज घोषणा होना संभावित है लेकिन इस सब के बीच प्रश्नों का सिलसिला अभी थमा नहीं है सबसे बड़े दल का खिताब हाथ में लिये संगठनात्मक एकता की मिसाल देने बाली पार्टी में महज मण्डल अध्यक्षों के चयन को लेकर मचा घमासान गहन चिंता का विषय है।क्या पार्टी में सक्रिय,जुझारू कार्यकर्ताओं की की अपेक्षा पद की लालसा रखने बाले नेताओ की संख्या अधिक है या फिर पार्टी में कार्यकर्ता स्वरूप आगमन कर किन्हीं पदों को प्राप्त करना ही प्रमुख है यह बड़ा सबाल है जो विगत दिनों पार्टी आला कमान के समक्ष आ खड़ा हुआ है ।जिसके फलस्वरूप विगत दिनों शोसल मीडिया पर पार्टी निष्ठ कार्यकर्ताओं का जो हुजूम और टिप्पड़ीयां देखने को मिलींे क्या बह आगामी चुनावों के लिये नुकसानदायी साबित होगीं, या फिर यह टकराब घोषणाओं के साथ ही खत्म हो जायेगा।
खैर यह सब पार्टी का आपसी मशला है लेकिन यहां अब जमीनी स्तर पर यह देखना बड़ा ही दिल चस्प होगा कि चयनित मण्डल अध्यक्ष क्या इस विवाद को संबाद में बदल पायेंगे या फिर यह विवाद आगामी चुनावों में कोई मुसीबत खड़ी करने में सहायक सिद्ध होगा।
