ग्राम पंचायत लुकबासा में हावी भृष्टाचार, जिम्मेदार बेखबर

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत लुकबासा में जहाॅ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित ग्राम विकास कार्यों में जिम्मेदारों द्वारा जमकर भृष्टाचार किये जाने की खबरें आम हो रही हैं तो बहीं दूसरी ओर भृष्टाचार में अप्रत्यक्ष रूप से अपनी अहम भूमिका निभा रहे जनपद पंचायत के जिम्मेदार आप करें सो सही की तर्ज पर कार्य कर रहे हैं जबकि इस भृष्टाचार का शिकार हो रही यहां की आवाम की ओर किसी का ध्यान नहीं है यहाॅ बताना लाजमी होगा कि उक्त ग्रम पंचायत में मर्यादा अभियान को जमकर पतीला लगाया गया है जिसकी जांच आज दिनांक तक किसी जिम्मेदार द्वारा नहीं की गई है तथा ग्राम पंचायत द्वारा डाली गई सीसी सड़कों की हालत भी किसी से छुपी नहीं है यहाॅ सीसी सड़कों के निर्माण में किस प्रकार से गुणवत्ता को दरकिनार कर निमार्ण कार्य कराया गया है लेकिन इन सभी कार्यों को जनपद के जिम्मेदारों द्वारा मूंह में मिठाई रख हरी झण्डी दिखा दी गई है।इसके अलाबा शासन की महत्वपूर्ण नलजल योजना में भी मरम्मत के नाम पर सरकारी राशि का जमकर दुरूपयोग किया गया है साथ ही ग्राम पंचायत में बनाये गये आंगन वाड़ी भवन निर्माण में भी जमकर भृष्टाचार किया गया है जिसका प्रमाण उक्त कार्यों की बारीकी से निष्पक्ष जांच कराये जाने पर स्पष्ठ हो जायेगा लेकिन यहां बात तो यह आती है कि आखिर जांच कराये कौन।
लेकिन यदि उक्त ग्राम पंचायत में इस पंचवर्षी में काराये गये सभी कार्यों की जांच प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय टीम गठित काराई जाये तो यहाॅ भारी गड़बड़झाला उजागर हो सकता है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post