दबंग रिपोर्ट लुकवासा-
कोलारस अंचल के लुकवासा चैकी क्षेत्र में मुख्य बाजार, हाईवे किनारे लगे मीट के स्टाॅल राहगीरों के लिये खासी मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं।जिसके संबंध में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल खण्ड लुकबासा के कार्यकर्ताओं ने विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी कोलारस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर मीट मार्केट से उत्पन्न अब्यवस्थाओं से अबगत कराया, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी कोलारस आशीष तिवारी ने शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि लुकवासा में बस्ती के बीचों-बीच शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मीट ब्यवसाईयों द्वारा अपने स्टाॅल रखकर मीट मार्केट का संचालन किया जा रहा है इसके अलावा इन दुकानदारों द्वारा मीट की बिक्री के बाद शेष बचा अवशेष रास्ते में ही फैंक दिया जाता है जिसके कारण यहाॅ आबारा कुत्तों का जमाबड़ा लगा रहता है जो आमजन तथा राहगीरों के लिये खासी मुसीबत बना हुआ है।साथ ही उक्त जगह मुख्य मार्ग है जहां से स्कूली छात्र-छात्राओं सहित सभी नागरिकों का आवागमन रहता है ऐसे में उक्त दुकानों का यहाॅ होना अशोभनीय है जिन पर कार्यवाही कर यहाॅ से हटाया जाऐ।ज्ञापन देनले बालों में बजरंग दल के संयोजक लक्ष्यपाल सिंह रघुवंशी उर्फ लल्ला, देबेन्द्र रघुवंशी, सूर्य प्रताप सिंह, प्रवेश सिंह, एमपी देहरदा, अन्नु रघुवंशी, विकास गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
