पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा थाना गोवर्धन के अपराध क्रमांक 87/19 धारा 392,506 भादवि, 11,13 डकैती अधिनियम में फरार चल रहे आरोपियों प्रहलाद पुत्र जहान सिंह गुर्जर निवासी पोसवाल का पुरा आरोली थाना गोरमी जिला भिण्ड, रनसिंह गुर्जर पुत्र रामकिशन उर्फ टोंटा गुर्जर निवासी तोरे का शाहपुर थाना सरमथुरा जिला धौलपुर (राजस्थान) की गिरफ्तारी हेतु 3000-3000 रुपये का इनाम घोषित किया है । उक्त अपराध में फरार आरोपियों द्वारा दिनांक 22.11.19 को थाना गोरंदा जिला जोधपुर राजस्थान से 7390 रू की नगदी और सामान लूट कर ले गये थे।जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने सही सूचना देकर बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको 3000-3000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।