लाइन बॉक्स को सात दिन ले जा सकेगा रनिंग स्टाफ, अब अंतिम फैसला 18 अगस्त को

ड्राइवर और गार्ड सात दिन और यानी 18 अगस्त तक ड्यूटी पर लाइन बॉक्स ले जा सकेंगे। सोमवार को ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चे द्वारा प्लेटफॉर्म चार स्थित लॉबी के बाहर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने लाइन बॉक्स बंद करने के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है।
रेलवे ने रविवार सुबह से लाइन बॉक्स बंद कर दिए थे। अंतिम रोक के बाद रनिंग स्टाफ ने लाइन बॉक्स फिर ले जाना शुरू कर दिए हैं। अब 18 अगस्त को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें सबकी सहमति से फैसला लिया जाएगा कि लाइन बॉक्स बंद होगा या नहीं।

सुबह प्लेटफॉर्म पर रैली निकाली, दोपहर को डीआरएम ऑफिस में लगाए नारे

लाइन बॉक्स बंद करने के विरोध में कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने सोमवार सुबह स्टेशन एरिया में रैली निकाली। वहीं प्लेटफॉर्म चार स्थित लॉबी के बाहर प्रदर्शन किया। दोपहर को सभी कर्मचारी डीआरएम कार्यालय पहुंचे। यहां डीआरएम विनीत गुप्ता, एडीआरएम केके सिन्हा व अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों की लंबी चर्चा हुई। इसके बाद अधिकारियों ने 18 अगस्त तक के लिए लाइन बॉक्स बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है। संयुक्त मोर्चे में मंडल मंत्री बीके गर्ग, रफीक मंसूरी, मनोहर बारठ, एसएस शर्मा, आरसी वर्मा, नरेंद्र सिंह सोलंकी, ह्रदेश पांडे, दीपक भारद्वाज, अशोक तिवारी, प्रताप गिरी, हिमांशु पिटारे, जफरुल हसन सहित बड़ी संख्या में रनिंग स्टॉफ व अन्य शाखाओं के कर्मचारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The running staff will be able to take the line box for seven days, now the final decision on 18 August


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post