8 पॉजिटिव मिले... जिला जेल में 6 विचाराधीन बंदी एक वृद्ध महिला और डॉक्टर की सास भी संक्रमित

शहर के पास स्थित जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पहले एक विचारधीन बंदी और कैदी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोमवार फिर 6 विचाराधीन बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह से उनकी संख्या बढ़कर 8 पर पहुंच गई। वहीं शहर वार्ड नंबर 15 में एक वृद्ध महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बेगमगंज में एक महिला डॉक्टर की सास भी कोरोना पौजिटिव निकली हैं। इस तरह से जिले में कुल 435 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
वहीं बंदियों और कैदियों के लिए जेल के अंदर में ही बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल की टीम जेल में पहुंची और पॉजिटिव मिले बंदियों जेल के अंदर ही बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनका इलाज शुरू करवाया। कोरोना पॉजिटिव मिले ये बंदी हत्या, बलात्कार, छेड़छाड़ सहित अन्य अपराधों के आरोपी शामिल हैं। इससे पहले जिले की बरेली उप जेल में एक साथ 67 कोरोना पॉजिटिव कैदी और प्रहारी मिल चुके हैं।
उनमें से 41 को इलाज के लिए विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के बाद वे स्वास्थ्य होकर वापस बरेली की उपजेल में शिफ्ट कर दिए गया। इसी तरह बेगमगंज जेल में भी कैदी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि अब जेलों में विशेष एहतियात बरती जा रही है। इससे वहां के दूसरे कैदियों में संक्रमण न फैले।
नगर के नया बस स्टैंड के पास प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाली महिला चिकित्सक की 60 वर्षीय सास कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिन्हें सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। 4 दिन पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से उन्हें इलाज के लिए सागर ले जाया गया था । यहां पर इलाज के दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। वे रक्षाबंधन पर टीकमगढ़ से होकर बेगमगंज वापस आई थी।

बढ़ी सैंपलिंग- जिला जेल से 242 के लिए गए थे सैंपल
जिला जेल में पहले दो बंदी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार और रविवार को 242 के सैंपल लिए गए थे। इनमें से सोमवार तक 165 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें से 6 बंदी कोरोना पॉजिटिव आए हैं जबकि 159 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जबकि अभी 77 रिपोर्ट और आना बाकी है। इनमें भी कोरोना पॉजिटिव बंदियों के मिलने की संभावना बनी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post