फोरलेन पर धौंसवास के पास ट्रैक्टर की टक्कर से सोमवार शाम को बाइक सवार दंपती और बेटी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।
नामली थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल नाताराम (सीतामऊ) निवासी 28 वर्षीय तुलसीराम पिता लक्ष्मीनारायण बैरागी, उनकी पत्नी सुभद्रा (26) तथा बेटी संतू (8) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन के अनुसार तुलसीराम गांव के मंदिर में पुजारी हैं और खेती करते हैं। जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए पत्नी सुभद्रा और बेटी संतू, तमन्ना (6) और सुरभि (5) को लेकर बाइक से ससुराल सारंगी जा रहे थे। धौंसवास में सामने से रांग साइड आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल तुलसीराम की हालत गंभीर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today