न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ललितकुमार मईड़ा ने भैंस व पाड़ी चोरी करने के आरोपी रामप्रसाद भील निवासी कंथारिया रोड मल्हारगढ़ की जमानत याचिका की निरस्त कर दी। सहायक मीडिया सेल प्रभारी संजय वसुनिया ने बताया 4 जनवरी को फरियादी ने पुलिस थाना मल्हारगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी भैंस व पाड़ी चोरी करके ले गया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपी रामप्रसाद निवासी कंथारिया को गिरफ्तार किया। उसके द्वारा भैंस व पाड़ी चोरी करना स्वीकार किया गया। सोमवार को आरोपी के द्वारा कोर्ट में जमानत आवेदन लगाया गया। उसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today