निर्माण एजेंसी ने नहीं की सड़क की मरम्मत, नप ने दिया नोटिस

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत के तहत नर्मदा जल का वितरण को लाकर नगर में पाईप लाइन डाली थी। पाइप लाइन डालने को लेकर निर्माण कंपनी ने पूरे नगर में सड़क की खुदाई की थी लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की। दरअसल नगर में गुजरात की कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा करीब 18 करोड़ की लागत से नर्मदा पेयजल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालना था। पिछले 3 सालों से यह कार्य किया जा रहा है।

लेकिन निर्माण एजेंसी लगातार निर्माण कार्य में लापरवाही बरत रही है। नप सीएमओ ने लापरवाही बरतने पर निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी किया है। हालांकि निर्माण की समय सीमा को कई बार बढ़ाया जा चुका है। बावजूद अभी तक नगरवासियों को न तो नर्मदा जल मिल सका न ही सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। निर्माण एजेंसी ने 15 दिन में सड़कों की मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी यदि मरम्मत नहीं होती तो अन्य एजेंसी से मरम्मत करवाकर उसका भुगतान वर्तमान एजेंसी से करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post